देहरादून: उत्तराखंड राज्य ने अपनी स्थापना के 25वें वर्ष में कदम रख दिया है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने राज्यवासियों को शुभकामनाएं दीं और नौ नवंबर को नौ महत्वपूर्ण आग्रह रखे। अपने संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है और आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा। उन्होंने प्रदेशवासियों से विकास, परंपरा और पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देने की अपील की है।
प्रधानमंत्री ने नौ आग्रहों में से पांच उत्तराखंडवासियों के लिए और चार पर्यटकों के लिए विशेष रूप से रखे। उन्होंने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे स्थानीय बोलियों का संरक्षण करें, एक पेड़ मां के नाम पर लगाएं, नदियों और नौलों की देखभाल करें, अपने गांवों से जुड़े रहें, और तिवरी वाले घरों को होम स्टे में बदलने के लिए प्रोत्साहित करें।
पर्यटकों के लिए आग्रह में पीएम ने स्वच्छता बनाए रखने, लोकल उत्पादों पर खर्च करने, पहाड़ी ट्रैफिक नियमों का पालन करने और धार्मिक स्थलों के रीति-रिवाजों का सम्मान करने की अपील की।
प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य की प्रगति पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की प्रति व्यक्ति आय दो लाख से अधिक हो चुकी है और राज्य का जीएसटी कलेक्शन भी इस साल बढ़ा है। राज्य की जीडीपी भी डेढ़ से तीन लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। जल जीवन मिशन के तहत 2024 से पहले जहां केवल 5% घरों में नल का पानी था, अब 16% घरों तक यह सुविधा पहुंच गई है।
उत्तराखंड में स्थानीय कारोबार को भी बढ़ावा मिल रहा है। चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के प्रयासों से राज्य में इस साल लगभग 6 करोड़ पर्यटक पहुंचे, जिसमें से 54 लाख केवल चारधाम यात्रा के लिए आए। इससे स्थानीय व्यवसायों को भी काफी लाभ हुआ है।
प्रधानमंत्री ने राज्य में यूसीसी (UCC) और नक़ल विरोधी कानून जैसे सुधारों का भी जिक्र किया, जिनसे राज्य में भर्तियों में पारदर्शिता आई है।