देहरादून: उत्तराखंड ने इस साल जीएसटी संग्रहण में अद्वितीय सफलता हासिल की है, जिसमें 12.19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। नवंबर माह तक राज्य ने 6200 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया है, जबकि पिछले साल इसी समय तक 5437.85 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ था। इस शानदार वृद्धि के चलते राज्य जीएसटी संग्रहण में देश में 13वां स्थान पर पहुंच गया है।
राज्य के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों की सराहना की और जीएसटी संग्रहण को और बढ़ाने के लिए नवाचार करने की दिशा में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने जीएसटी संग्रहण में और वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए व्यापारियों के लिए चल रही योजनाओं पर भी ध्यान केंद्रित किया, जैसे कि “बिल लाओ-इनाम पाओ योजना” का मेगा ड्रॉ।
बैठक में राज्य कर आयुक्त अहमद इकबाल ने इस साल के आंकड़े साझा किए और बताया कि पिछले साल की तुलना में राजस्व में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है। इसके अलावा, वित्त मंत्री ने राज्य की सीमा चौकियों पर सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए पीआरडी के समान कंपनियों की तैनाती का सुझाव दिया।
Also Read
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश
- कहां से आया देहरादून का ‘मियांवाला’ नाम? क्या मुस्लिम पहचान से जुड़ा है, जानें असल कहानी