देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर परिवहन विभाग ने प्रदेशभर में सघन चेकिंग अभियान चलाने का आदेश दिया है। हर महीने यह अभियान संचालित किया जाएगा, जिसमें ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग और नशे में वाहन चलाने जैसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने इस संबंध में परिवहन अधिकारियों और निरीक्षकों को पत्र जारी किया है। पत्र में हाल ही में अल्मोड़ा में हुए बस हादसे और 2018 व 2022 में हुई अन्य बड़ी दुर्घटनाओं का जिक्र किया गया है।
त्योहारों और पर्यटन सीजन में विशेष चेकिंग अभियान
सरकार ने त्योहारों, मेलों और छुट्टियों के दौरान स्थानीय यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रोडवेज के सहयोग से अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, पर्यटन, तीर्थयात्रा और शादी के सीजन में विशेष चेकिंग अभियान चलाने की बात कही गई है।
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- सहकारी समितियों में बड़ा बदलाव: 1.11 लाख निष्क्रिय सदस्यों को मिला मतदान का अधिकार, महिलाओं को 33% आरक्षण
- उत्तराखंड में हर परिवार को अपनी छत, नई आवास नीति से 5 लाख आय वालों को मिलेगा बड़ा फायदा
- पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी के लिए ₹50,000 सहायता, मातृत्व अवकाश समेत कई बड़े फैसले की घोषणा
- उत्तराखंड में नई आवास नीति लागू: पांच साल तक नहीं बेच सकेंगे आवास, गृह प्रवेश में देरी पर रद्द होगा आवंटन
शनिवार और रविवार को देहरादून, मसूरी, नैनीताल और अन्य पर्यटक स्थलों पर यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए चेकिंग को अनिवार्य किया गया है। देर शाम और रात के समय नशे में वाहन चलाने, ओवरस्पीड और ओवरलोडिंग पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
खराब वाहनों पर लगेगी रोक, फिटनेस रद्द होगी
जांच के दौरान तकनीकी रूप से खराब वाहनों की फिटनेस तत्काल रद्द की जाएगी। ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन पर वाहनों की जांच में अंडर रन प्रोटेक्शन, रिफलेक्टर और स्पीड गवर्नर की सख्ती से जांच करने का आदेश दिया गया है।
पर्वतीय मार्गों पर रात में वाहन संचालन पर प्रतिबंध
पर्वतीय क्षेत्रों में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रात में वाहन संचालन पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है। स्टेज कैरिज वाहनों का सेफ्टी ऑडिट भी अनिवार्य रूप से कराया जाएगा।
उत्तराखंड सरकार के इस कदम से सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं।