देहरादून: उत्तराखंड में जल्द ही एक सशक्त और प्रभावी भूकानून लागू होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा भवन भराड़ीसैंण में एक महत्वपूर्ण बैठक में भू कानून के ड्राफ्ट पर चर्चा की। इस बैठक में पूर्व उच्चाधिकारी, बुद्धिजीवी और भूकानून समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार इस कानून को जनभावनाओं के अनुरूप बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसमें स्थानीय जनता के सुझावों को प्राथमिकता दी जा रही है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जनता से सुझाव प्राप्त करने के लिए एसडीएम और तहसीलदार स्तर पर भी बैठकें आयोजित होंगी, जिनमें से उपयुक्त सुझावों को इस भूकानून में शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कानून का ड्राफ्ट स्थानीय आवश्यकताओं और विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है, ताकि यह प्रदेश की स्थायी उन्नति का आधार बने। इस बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पूर्व मुख्य सचिव इंदु कुमार पाण्डेय, सुभाष कुमार, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- सहकारी समितियों में बड़ा बदलाव: 1.11 लाख निष्क्रिय सदस्यों को मिला मतदान का अधिकार, महिलाओं को 33% आरक्षण
- उत्तराखंड में हर परिवार को अपनी छत, नई आवास नीति से 5 लाख आय वालों को मिलेगा बड़ा फायदा
- पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी के लिए ₹50,000 सहायता, मातृत्व अवकाश समेत कई बड़े फैसले की घोषणा
- उत्तराखंड में नई आवास नीति लागू: पांच साल तक नहीं बेच सकेंगे आवास, गृह प्रवेश में देरी पर रद्द होगा आवंटन