देहरादून। राज्य सरकार अपनी आय को बढ़ाने के लिए SGST (स्टेट गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) का दायरा विस्तार करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। तेजी से बढ़ते होम स्टे, इवेंट मैनेजमेंट, सैलून और पार्लर जैसे क्षेत्रों को SGST के अंतर्गत लाने की योजना तैयार हो रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में राजस्व वृद्धि और मितव्ययिता के सुझाव रखे गए।
सूत्रों के अनुसार, वित्त विभाग ने इन योजनाओं पर काम शुरू कर दिया है। साथ ही, केंद्र सरकार के सीजीएसटी से संबंधित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित डायग्नोस्टिक सिस्टम को भी लागू करने की तैयारी है। यह सिस्टम कर चोरी रोकने और बड़े कर चोरों पर अंकुश लगाने में मददगार साबित हो सकता है।
किरायानामा से भी होगी आय में बढ़ोतरी
सरकार स्टाम्प शुल्क में कटौती कर मकान मालिकों को किरायानामा करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इससे स्टांप शुल्क आय में बढ़ोतरी का अनुमान है।
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- सहकारी समितियों में बड़ा बदलाव: 1.11 लाख निष्क्रिय सदस्यों को मिला मतदान का अधिकार, महिलाओं को 33% आरक्षण
- उत्तराखंड में हर परिवार को अपनी छत, नई आवास नीति से 5 लाख आय वालों को मिलेगा बड़ा फायदा
- पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी के लिए ₹50,000 सहायता, मातृत्व अवकाश समेत कई बड़े फैसले की घोषणा
- उत्तराखंड में नई आवास नीति लागू: पांच साल तक नहीं बेच सकेंगे आवास, गृह प्रवेश में देरी पर रद्द होगा आवंटन