उत्तराखंड स्थापना दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि, सीएम धामी ने किए बड़े ऐलान – युवा नीति से लेकर सड़क सुरक्षा तक होंगे अहम बदलाव!

देहरादून: उत्तराखंड ने इस वर्ष अपना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाते हुए रजत जयंती में प्रवेश किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्य निर्माण के लिए शहीद आंदोलनकारियों की कुर्बानियों को याद किया और कहा कि उनके संघर्षों से ही उत्तराखंड का सपना साकार हुआ है।

मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी नमन किया, जिन्होंने उत्तराखंड राज्य की नींव रखी थी। राज्य स्थापना के इस विशेष अवसर पर देहरादून के रिजर्व पुलिस लाइन्स में एक भव्य परेड का आयोजन किया गया, जहां राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने सलामी ली। परेड में चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ अनिल चौहान की उपस्थिति ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया।

Read More

मुख्यमंत्री धामी के मुख्य ऐलान:
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने राज्य के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की:

  • सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न विभागों के साथ मिलकर नीति बनाई जाएगी।
  • सड़कों पर बेहतर सुरक्षा के लिए वैली ब्रिज स्थापित किए जाएंगे।
  • महिला नीति जल्द बनेगी, जिससे महिलाओं के अधिकार और सुरक्षा सुनिश्चित हो सकें।
  • 50 से अधिक जनसंख्या वाले सभी गांवों को सड़क से जोड़ा जाएगा।
  • युवाओं के लिए एक नई युवा नीति बनाई जाएगी।
  • सड़क निर्माण में गुणवत्ता के लिए ठेकेदारों और अभियंताओं की जवाबदेही तय करने हेतु विशेष प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
  • मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए जच्चा-बच्चा प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हो रहे हैं।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *