देहरादून: उत्तराखंड ने इस वर्ष अपना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाते हुए रजत जयंती में प्रवेश किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्य निर्माण के लिए शहीद आंदोलनकारियों की कुर्बानियों को याद किया और कहा कि उनके संघर्षों से ही उत्तराखंड का सपना साकार हुआ है।
मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी नमन किया, जिन्होंने उत्तराखंड राज्य की नींव रखी थी। राज्य स्थापना के इस विशेष अवसर पर देहरादून के रिजर्व पुलिस लाइन्स में एक भव्य परेड का आयोजन किया गया, जहां राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने सलामी ली। परेड में चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ अनिल चौहान की उपस्थिति ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया।
मुख्यमंत्री धामी के मुख्य ऐलान:
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने राज्य के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की:
Also Read
- हिमालयी मौसम और जलवायु क्षेत्रों में एरोसोल का प्रभाव बढ़ा, 250 से अधिक वैज्ञानिक दे रहे समाधान के सुझाव
- उत्तराखंड की तस्वीर बदल देंगे चार महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट: वेडिंग डेस्टिनेशन, नालेज सिटी, दो नए शहर, और गंगा-शारदा कॉरिडोर से 2026 तक राज्य में विकास की नई शुरुआत
- उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड: मुख्यमंत्री धामी ने की आधिकारिक घोषणा
- उत्तराखंड में बाघों की मौत में 62% की कमी, संरक्षण प्रयासों से बेहतर हुए हालात
- 38वें राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड के खिलाड़ियों और खेल विभाग के लिए बड़ी परीक्षा, पदक तालिका में सुधार की चुनौती
- सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न विभागों के साथ मिलकर नीति बनाई जाएगी।
- सड़कों पर बेहतर सुरक्षा के लिए वैली ब्रिज स्थापित किए जाएंगे।
- महिला नीति जल्द बनेगी, जिससे महिलाओं के अधिकार और सुरक्षा सुनिश्चित हो सकें।
- 50 से अधिक जनसंख्या वाले सभी गांवों को सड़क से जोड़ा जाएगा।
- युवाओं के लिए एक नई युवा नीति बनाई जाएगी।
- सड़क निर्माण में गुणवत्ता के लिए ठेकेदारों और अभियंताओं की जवाबदेही तय करने हेतु विशेष प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
- मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए जच्चा-बच्चा प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हो रहे हैं।