उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में भटवाड़ी रोड स्थित मस्जिद को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दूसरी ओर, इस प्रकरण की जांच धीमी पड़ गई है। जिले में सीओ का पद खाली होने के कारण मस्जिद के भूमि संबंधी दस्तावेजों की जांच अधूरी रह गई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित जांच समिति भूमि के खाताधारकों की ओर से जमा पत्रावलियों का अध्ययन करने में असमर्थ है।
हिंदू संगठनों का आरोप है कि मस्जिद का निर्माण अवैध रूप से किया गया है। संगठनों ने भूमि की रजिस्ट्री और दाखिल खारिज की वैधता पर सवाल खड़े किए हैं। प्रशासन के मुताबिक, मामले की विस्तृत जांच के तहत स्थलीय निरीक्षण और सीमांकन किया जाना था, लेकिन सीओ की तैनाती न होने से यह प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है।
जांच समिति की प्रक्रिया प्रभावित
जांच समिति ने शुरुआती कार्रवाई में संबंधित भूमि के खाताधारकों को नोटिस जारी किए थे। इनमें चार मृतकों के नाम पर भी नोटिस भेजे गए। खाताधारकों और उनके परिवारों ने उप जिलाधिकारी कार्यालय में जवाब दाखिल कर दिया है। लेकिन सीओ का पद खाली होने के कारण समिति की जांच अधूरी है।
Also Read
- उत्तरकाशी में शीतकाल ने रोका विकास, पर्यटन को नई ऊंचाई देने वाले दो मेगा प्रोजेक्ट ठप
- उत्तरकाशी मस्जिद विवाद: नैनीताल हाईकोर्ट पहुंचा मामला, मुस्लिम समुदाय ने मांगी सुरक्षा
- मौत: जौनपुर में ततैयों के हमले से एक की गई जान, दूसरा अस्पताल में गंभीर
- मोरी में स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
- यहां शादी से वापस लौट रही कार हादसे का शिकार, बच्चे समेत तीन की मौत
सीओ का पद कब भरेगा?
उत्तरकाशी के सीओ प्रशांत कुमार को 6 नवंबर को देहरादून पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया गया था। तब से इस पद पर कोई नई तैनाती नहीं हुई है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि जांच प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सीओ की तैनाती जरूरी है।