फाइनली राजकुमार राव और तृप्ती डिमरी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो(Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) सिनेमाघरों में आज यानी 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में राज शांडल्य ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म का फस्ट डे फस्ट शो देखने के बाद लोग एक्स यानी ट्विटर पर अपने रिव्यू शेयर कर रहे है। ऐसे में चलिए जानते है कि दर्शकों को फिल्म (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Twitter Review) कैसी लगी।
फिल्म को मिल रहा पॉजिटिव रिस्पॉन्स
तृप्ति और राजकुमार राव की फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। ज्यादातर लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। ओवरऑल फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। कई लोगों की माने तो फिल्म स्त्री 2 जीतनी ही एंटरटेनिंग है। फिल्म को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
Also Read
- विक्रांत मैसी की नई फिल्म: शनाया कपूर और आरुषि निशंक संग रोमांटिक सफर, देहरादून पहुंचे सीएम धामी
- Uttarakhand में फिल्म स्टार Manoj Bajpayee की जमीन पर जांच की तलवार, नियमों को ताक पर रखकर हुई थी रजिस्ट्री!
- Lawrence Bishnoi का एनकाउंटर करने वाले को इनाम, करणी सेना ने किया 1,11,11,111 करोड़ देने का ऐलान
- बिग बॉस फेम Prince Narula के घर गूंजी किलकारी, पत्नी युविका चौधरी ने बेटी को दिया जन्म
- खत्म नहीं हुई ‘बाहुबली की कहानी! ‘बाहुबली 3’ पर काम शुरू
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Review: दर्शकों को कैसी लगी फिल्म?
This Dusshera, audiences should support family entertainers like #VickyVidyaKaWohWalaVideo instead of dramatic and emotional films like #Jigra, which is just a modified version of #Savi.
Outsiders like #RajkummarRao and #TriptiDimri need support from the general audience, or… pic.twitter.com/wP72leEFWR
— PitchAndPopcorn (@RajnilSarma99) October 11, 2024
एक यूजन ने लिखा, ‘कॉमेडी, एंटरटेनिंग और रोलरकोस्टर राइड जैसा। फिल्म में काफी सारे ट्विस्ट और टर्न हैं जो दर्शकों को फिल्म से जोड़े रखता है। राजकुमार राव बेस्ट परफॉर्मेंस दे रहे हैं। तृप्ति का कॉमिक टाइमिंग भी कमाल है। जिगरा को छोड ये फिल्म परिवार के साथ देखो।’
तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, शहनाज ने भी कमाल कर दिया।
अन्य यूजर ने लिखा, ‘फिल्म का फर्स्ट हाफ शानदार है। लेकिन दूसरे पार्ट में ज्यादा ही ड्रामा हो जाता है। जो कि थोड़ ओवर लग रहा है। फिल्म फिर भी देखने लायक तो है।’