राजकुमार राव और तृप्ती डिमरी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म विक्की: जानते है दर्शकों को कैसी लगी फिल्म?

फाइनली राजकुमार राव और तृप्ती डिमरी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो(Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) सिनेमाघरों में आज यानी 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में राज शांडल्य ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म का फस्ट डे फस्ट शो देखने के बाद लोग एक्स यानी ट्विटर पर अपने रिव्यू शेयर कर रहे है। ऐसे में चलिए जानते है कि दर्शकों को फिल्म (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Twitter Review) कैसी लगी।

Vicky_Vidya_Ka_Woh_Wala_Video_trailer out

फिल्म को मिल रहा पॉजिटिव रिस्पॉन्स

Read More

तृप्ति और राजकुमार राव की फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। ज्यादातर लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। ओवरऑल फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। कई लोगों की माने तो फिल्म स्त्री 2 जीतनी ही एंटरटेनिंग है। फिल्म को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Review: दर्शकों को कैसी लगी फिल्म?

एक यूजन ने लिखा, ‘कॉमेडी, एंटरटेनिंग और रोलरकोस्टर राइड जैसा। फिल्म में काफी सारे ट्विस्ट और टर्न हैं जो दर्शकों को फिल्म से जोड़े रखता है। राजकुमार राव बेस्ट परफॉर्मेंस दे रहे हैं। तृप्ति का कॉमिक टाइमिंग भी कमाल है। जिगरा को छोड ये फिल्म परिवार के साथ देखो।’

https://twitter.com/LPrem98/status/1844486752184172671

तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, शहनाज ने भी कमाल कर दिया।

https://twitter.com/Surender900111/status/1844473324442886255

अन्य यूजर ने लिखा, ‘फिल्म का फर्स्ट हाफ शानदार है। लेकिन दूसरे पार्ट में ज्यादा ही ड्रामा हो जाता है। जो कि थोड़ ओवर लग रहा है। फिल्म फिर भी देखने लायक तो है।’

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *