देहरादून: चर्चित अभिनेता विक्रांत मैसी अपनी आगामी फिल्म “आंखों की गुस्ताखियां” की तैयारी में जुट गए हैं। इस फिल्म में उनके साथ शनाया कपूर और प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना व अभिनेत्री आरुषि निशंक नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग देहरादून में हो रही है, जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेट पर पहुंचकर उद्घाटन समारोह में भाग लिया।
फिल्मी दुनिया को अलविदा कहने की अफवाहों पर विराम
हाल ही में विक्रांत मैसी ने फिल्मों से ब्रेक लेने की बात कही थी, जिससे उनके फैंस के बीच हलचल मच गई थी। हालांकि, अब उन्होंने इन अफवाहों को खारिज करते हुए अपने अगले प्रोजेक्ट की शुरुआत कर दी है। विक्रांत ने साफ किया कि उनका फिल्मों से रिटायरमेंट का कोई इरादा नहीं है।
‘आंखों की गुस्ताखियां’ में प्रेम, मानवता और उत्तराखंड की खूबसूरती का संगम
मिनी फिल्म्स द्वारा निर्मित और संतोष सिंह के निर्देशन में बन रही यह रोमांटिक फिल्म प्रेम और मानवीय सहनशीलता का जश्न मनाती है। फिल्म के निर्माता मंसी और वरुण बगला ने बताया कि यह रस्किन बॉन्ड की कहानियों से प्रेरित है और उत्तराखंड की सुंदरता को अनोखे अंदाज में प्रदर्शित करेगी।
Also Read
- Uttarakhand में फिल्म स्टार Manoj Bajpayee की जमीन पर जांच की तलवार, नियमों को ताक पर रखकर हुई थी रजिस्ट्री!
- Lawrence Bishnoi का एनकाउंटर करने वाले को इनाम, करणी सेना ने किया 1,11,11,111 करोड़ देने का ऐलान
- बिग बॉस फेम Prince Narula के घर गूंजी किलकारी, पत्नी युविका चौधरी ने बेटी को दिया जन्म
- खत्म नहीं हुई ‘बाहुबली की कहानी! ‘बाहुबली 3’ पर काम शुरू
- एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह हुई चोटिल, जिम में डेडलिफ्ट करते समय लगी गंभीर चोट
सीएम धामी का स्वागत और उत्तराखंड के लिए फिल्म नीति की सराहना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिल्म के सेट पर पहुंचकर फिल्म निर्माताओं और कलाकारों से मुलाकात की। उन्होंने उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए राज्य की फिल्म नीति की प्रशंसा की।
अभिनेत्री आरुषि निशंक ने अपने किरदार पर चर्चा करते हुए कहा, “यह फिल्म मेरे लिए खास है, और मुझे खुशी है कि इसे उत्तराखंड में फिल्माया जा रहा है।”
विक्रांत-शनाया की केमिस्ट्री और आरुषि का दमदार किरदार
निर्माताओं ने कहा कि विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को लुभाएगी। वहीं, आरुषि निशंक के अभिनय का दमदार प्रदर्शन फिल्म को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।