बिहार(Bihar) से एक बेहद ही अजीबो-गरीब मामला सामने आ रहा है। यहां एक कथित तौर पर मरे हुए शख्स का पोस्टमार्टम किया जा रहा था। तभी मृत व्यक्ति अचानक से खड़ा हो उठा। वहां मौजूद सभी लोग ये देखकर हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर ये मामला (Viral News) चर्चा का विषय बन गया है। चलिए जानते है कि पूरा मामला आखिर है क्या?
टॉयलेट में व्यक्ति का मिला शव
ये मामला बिहारशरीफ के सदर अस्पताल का है। इस अस्पताल की पहली मंजिल के टॉयलेट का दरवाजा काफी समय से बंद था। अंदर से कोई भी हलचल ना होने की वजह से सफाईकर्मी घबरा गया। जिसके चलते पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अंदर गई। जहां एक व्यक्ति बेसुध हालत में फर्श पर पड़ा हुआ था। नब्ज चेक करने के बाद व्यक्ति को मरा हुआ घोषित कर दिया गया।
Also Read
- हिमालयी मौसम और जलवायु क्षेत्रों में एरोसोल का प्रभाव बढ़ा, 250 से अधिक वैज्ञानिक दे रहे समाधान के सुझाव
- उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड: मुख्यमंत्री धामी ने की आधिकारिक घोषणा
- उत्तराखंड में बाघों की मौत में 62% की कमी, संरक्षण प्रयासों से बेहतर हुए हालात
- देहरादून में कल से शुरू होगा विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो, 6500 से अधिक डेलीगेट्स होंगे शामिल
- PM मोदी 28 जनवरी को उत्तराखंड में करेंगे 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ, खेल विश्वविद्यालय की नींव भी रखेंगे
पोस्टमार्टम का नाम सुनते ही उठ खड़ा हुआ शख्स
टॉयलेट में शव मिलने की खबर पूरे अस्पताल में फैल गई। व्यक्ति को मृत समझकर पुलिस भी एफएसएल टीम का इंतजार करने लगी। व्यक्ति को मृत मानकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। स्ट्रेचर पर लेटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाने लगा।
जैसे ही शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जाने लगा वैसे ही शव एक दम से खड़ा हो उठा। ये देखकर वहां मौजूद सभी लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। वहां मौजूद डॉक्टर, पुलिसकर्मी और बाकी लोग हैरान रह गए। दरअसल नाजाने कैसे बेसुध पड़े व्यक्ति के कानों तक पोस्टमार्टम की बात पहुंची। उसे पता चला कि हर कोई उसे मृत समझ रहा है। पोस्टमार्टम का नाम सुनते ही वो एकदम से खड़ा हो गया।
दवाई लेने पहुंचा था
पुलिस ने युवक से पूछताछ की। जिसमें पूरा मामला सामने आया। जिस व्यक्ति को सभी मरा हुआ मान रहे थे वो अस्थवां थाना इलाके के जिराइन गांव का है। अस्पताल वो दवाई लेने के लिए आया था। वो नशे की हालत में था। ऐसे में जब वो शौचालय गया तो वहीं बेहोश हो गया।