बागेश्वर में शर्मनाक घटना : किशोरियों की बंद कमरे में की पिटाई, देखें वीडियो

बागेश्वर से शर्मनाक घटना सामने आई है. युवकों ने बंद कैमरे में दो किशोरियों को बंधक बनाकर पीटा है. यही नहीं आरोपियों ने दोनों बच्चियों को मुर्गा बनाकर गाली गलौच की. घाना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को देख आपका भी खून खौल उठेगा.

बागेश्वर में लड़कियों को बुरी तरह पीटकर बनाया मुर्गा

घटना बागेश्वर के कपकोट की बताई जा रहा है. बता दें दो नाबालिग लड़कियों को चार लड़कों ने बंधक बनाकर शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो बंद कमरे का है. वीडियो में युवक दो किशोरियों को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं. यही नहीं आरोपी बच्चियों को मुर्गा बनने पर मजबूर कर रहे हैं. इस दौरान बच्चियां वीडियो में रोती हुई नजर आ रही हैं.

Read More
https://twitter.com/KUttarakhand/status/1909577025892778021

पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

बताया जा रहा है एक पीड़िता के परिजनों ने मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने तनुज गड़िया, योगेश गड़िया, दीपक और लक्की कठायत के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी. जानकारी मिलते ही आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने एक साथ तनुज को छोड़कर कार में सवार होकर कपकोट से बागेश्वर पहुंच भाग गए.

दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर हुए फरार

रविवार शाम पुलिस ने मंडलसेरा बाइपास के पास गश्त के दौरान एक बिना नंबर प्लेट वाली संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया. जैसे ही पुलिस ने कार का दरवाजा खोला आरोपी पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने आरोपियों का पीछा कर मंडलसेरा बाईपास पुल के पूर्वी छोर पर रोक दिया. इस दौरान दीपक और लक्की पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. जबकि योगेश को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया.

फरार आरोपियों की तलाश जारी

फिलहाल पुलिस फरार हुए लक्की कठायत और दीपक उर्फ दक्ष क गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले को लेकर एसपी बागेश्वर चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि फरार हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया है. जल्द से जल्द दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

https://twitter.com/KUttarakhand/status/1909577025892778021

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *