भारत और न्यूजीलैंड (INDIA VS NEW ZEALAND) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। पहले टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद दूसरा टेस्ट पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा। ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली(Virat Kohli) पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ मुंबई के कृष्ण दास कीर्तन (Krishna Das Kirtan) में शामिल हुए। सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें दोनों भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं।
कीर्तन में शामिल हुए कोहली और अनुष्का
करवा चौथ के दौरान विराट और अनुष्का एक साथ मुंबई में कृष्ण दास कीर्तन में शामिल हुए। दोनों की यहां से एक वीडियो काफी वायरल हो रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों भक्ति में दूबे हुए नजर आए। जहां अनुष्का सफेद आउटफिट में दिखाई दी। तो वहीं विराट कोहली भी कैजुअल टीशर्ट और पैन्ट्स में नजर आए। वीडियो में दोनों कीर्तन में खोए हुए और मंत्रमुग्ध नजर आए। इस वीडियो को देखकर हर कोई कपल की तारीफ कर रहा है।
Also Read
- क्या CSK पर बोझ बन गए हैं MS Dhoni ? 8-9 नंबर पर करते हैं बैटिंग, चेन्नई के कोच ने कह दी ये बात
- लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका ने Rishabh Pant को लगाया गले, वायरल हुआ वीडियो
- ‘10,000 रुपए देकर बुलाया…’, फैन ने मैदान पर घुसकर छुए Riyan Parag के पैर, लोगों ने किया ट्रोल, मीम की आई बाढ़
- SRH की राजस्थान रॉयल्स से जीत तो CSK ने MI को दी करारी शिकस्त, जानें IPL 2025 Points Table Update
- हैदराबाद में 300 रनों का आकंड़ा होगा पार या विकेटों की लगेगी झड़ी? जानें पिच रिपोर्ट
भारत का न्यूजीलैंड के साथ दूसरा टेस्ट
पहला टेस्ट मैच हारने के बाद टीम का दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि अब तक इस मैदान में भारत ने अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें साल 2017 में टीम को ऑस्ट्रेलिया से 333 रनों से मात मिली थी। इस दौरान विराट कोहली टीम के कप्तान थे। तो वहीं दूसरा टेस्ट मैच साल 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम ने पारी और 137 रनों से जीत हासिल की थी।