मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने एक दिवसीय किच्छा भ्रमण के दौरान खुरपिया फार्म में निर्माणाधीन एम्स सैटेलाइट सेन्टर का स्थलीय निरीक्षण किया। यहां अभिनंदन समारोह के दौरान सीएम धामी ने कहा कि वो उत्तराखंड से लव, लैंड और थूक जिहाद का कलंक मिटाकर दम लेंगे।
उत्तराखंड से लव, लैंड और थूक जिहाद का कलंक मिटाकर दम लेंगे
किच्छा में आज सीएम धामी ने पहले खुरपिया फार्म में निर्माणाधीन एम्स के कार्यों का किया निरीक्षण। इसके बाद इंदिरा गांधी खेल मैदान में नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में थूक जिहाद नहीं चलेगा। ऐसे लोगों के लिए समाज को आगे आने की जरूरत है। ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लैंड माफिया पर कड़ी कार्यवाई कर रहे हैं। वहीं, उन्होंने यूसीसी पर कहा कि ये हम पक्षपात नहीं समानता के लिए लागू करने जा रहे हैं।
Also Read
- नवरात्रि में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर सख्ती, 147 प्रतिष्ठानों पर मारा छापा
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
पीएम मोदी का किया धन्यवाद
निर्माणाधीन एम्स के कार्यों के निरीक्षण दौरान कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि एम्स का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसे वर्ष 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि किच्छा में एम्स बन जाने पर हमारे यहा कि मरीजों को उपचार के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा सभी सुविधाएं एक छत के नीचे एक ही चिकित्सालय में मिलेगी।