उत्तराखंड में दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया। जहां एक ओर हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हुई तो वहीं बद्रीनाथ में बारिश हुई। बारिश और बर्फबारी होने के कारण उच्च पर्वतीय इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है।
अचानक बदला मौसम और हेमकुंड साहिब में हुई बर्फबारी
उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। गुरूवार दोपहर बाद पहाड़ी इलाकों में मौसम ने करवट बदली और कई इलाकों में बारिश के साथ ही बर्फबारी हई। हेमकुंड साहिब के आज कपाट बंद हुए। इस दौरान वहां जमकर बर्फबारी हुई। गुरूद्वारे में साल की आखरी अरदास बर्फबारी के बीच की गई। आज हुई बर्फबारी से हेमकुंड साहिब में करीब दो इंच तक बर्फ जम चुकी है।
Also Read
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश
बद्रीनाथ धाम में हुई बारिश
बद्रीनाथ में मौसम ने करवट ली और जोरदार बारिश हुई। बारिश के कारण धाम और उसके आस-पास के इलाके में कड़ाके की ठंड शुरू हुई हो गई है। प्रदेश के ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में ठंड शुरू हो गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में पहाड़ों पर हल्की बारिश के आसार हैं। जबकि मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी परेशान करेगी। हालांकि सुबह-शाम हल्की ठंड रहेगी।