कौन था हिजबुल्लाह चीफ Hassan Nasrallah? अब दुनिया में नहीं फैला पाएगा आतंक, इजरायल ने मार गिराया

इजरायल ने हिजबुल्लाह पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। वहीं दावा किया जा रहा है कि बेरुत में हुए हमले में इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को मार गिराया है। ऐसे में सभी के मन में यह सवाल है कि आखिर नसरल्लाह कौन था और लेबनान में उसकी ताकत कितनी है।

एक गरीब किराना व्यापारी के वहां जन्मा

Read More

हसन नसरल्लाह 31 अगस्त 1960 को बेरूत के उत्तरी बुर्ज हम्मूद उपनगर में जन्मा था। एक गरीब किराना व्यापारी के परिवार में जन्मे नसरल्लाह के आठ भाई-बहन थे। हसन नसरल्लाह ने साल 1992 में हिजबुल्लाह के चीफ की कमान संभाली थी। उस समय से लेकर वह हिजबुल्लाह के नेतृत्व समूह के महासचिव के तौर पर काम कर रहा था। 64 साल के नसरल्लाह को लेबनान का सबसे ताकतवर शख्स माना जाता था। वह इजरायल के सबसे बड़े दुश्मनों में से एक था। वह केवल लेबनान ही नहीं बल्कि पश्चिम एशिया के शक्तिशाली लोगों में से एक माना जाता था।

मध्य पूर्वी देशों का हीरो बना

बता दें कि इजरायल के साथ युद्ध ने अरब जगत में Hassan Nasrallah की ताकत को और ज्यादा मजबूत किया है। इसी के नेतृत्व में हिजबुल्लाह ने 2000 में दक्षिणी लेबनान पर इजरायल के 30 साल के कब्जे को खत्म करने में काफी अहम भूमिका निभाई थी। 2006 में 34 दिनों के युद्ध के बाद इजरायल के खिलाफ जीत का ऐलान करने के बाद में वह मध्य पूर्वी देशों का हीरो बनकर उभरा।

दुनिया को आतंकित नहीं करेगा Hassan Nasrallah

इजरायली हमलों में पूर्वी और दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के दर्जनों ठिकानों को निशाना बनाया गया। इजरायली जेट विमानों ने दक्षिणी बेरूत में हिजबुल्लाह के गढ़ों पर रात भर बमबारी की। इससे कई सारी इमारतें तबाह हो गई। आईडीएफ ने एक बयान जारी कर कहा कि हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *