उत्तराखंड में अफसरशाही का अगला मुखिया होगा कौन ?, क्या सीएस राधा रतूड़ी को फिर मिल जाएगा विस्तार

उत्तराखंड में अफसरशाही का अगला मुखिया कौन होगा इसे लेकर उत्तराखंड के पॉवर कॉरिडोर्स में चर्चाए जोरों पर हैं। राधा रतूड़ी को फिर एक बार सेवा विस्तार मिल जाएगा या फिर किसी और अफसर के सिर पर अफसरों के सरताज होने का ताज सजेगा ये सवाल पूछा जा रहा है। इसको लेकर इन दिनों प्रदेश में चर्चाओं के बाजार गर्म हैं।

उत्तराखंड में अफसरशाही का अगला मुखिया होगा कौन ?

Read More

राज्य की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल 30 सितंबर को पूरा होने जा रहा है। ऐसे में अब चर्चा होने लगी है कि अगला मुख्य सचिव कौन होगा ? आखिर कौन वो अफसर होगा जिसे ये बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी। जहां एक ओर ऐसा कहा जा रहा है कि नया मुख्य सचिव प्रदेश से ही बनाया जाएगा। वो वहीं सवाय ये भी उठ रहा है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि देहरादून में बैठी अफसरशाही को दिल्ली से आया कोई बड़ा अफसर संभालेगा या फिर मैडम सीएस को ही फिर एक बार सेवा विस्तार दे दिया जाएगा।

क्या सीएस राधा रतूड़ी को फिर मिल जाएगा विस्तार

नए मुख्य सचिव बनाए जाने को लेकर जहां चर्चाएं तेज हो चली हैं तो वहीं इसी बीच ये सवाल भी उठ रहा है कि क्या सीएस राधा रतूड़ी को एक बार फिर से सेवा विस्तार मिलने जा रहा है। अधिकारियों के गलियारों से आती खबरें बता रही हैं कि फिलहाल सरकार और खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अफसरशाही का मुखिया बदलने के मूड में नहीं दिख रहें हैं। यही वजह है कि सरकार ने राधा रतूड़ी का कार्यकाल बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को खत लिखा है।

ऐसे में इस बात की संभावना और भी प्रबल हो जाती है कि राधा रतूड़ी ही मुख्य सचिव का कामकाज संभालती रहेंगी। सूत्र ये भी बताते हैं कि राधा रतूड़ी को कम से तीन महीने का कार्यकाल विस्तार मिलना तय है और इस संबंध में केंद्र को कोई आपत्ति नहीं है। ऐसे में इस साल के अंत तक राधा रतूड़ी ही राज्य की मुख्य सचिव बनी रहेंगी।

इन्हें बनाया जा सकता है अगला मुख्य सचिव

अगर राधा रतूड़ी को सेवा विस्तार नहीं मिलता है कि तो उत्तराखंड में मौजूदा समय सिर्फ एक ऐसा अफसर ही दिखता है जिसका नाम अगले मुख्यसचिव के तौर पर चर्चाओं में है और ये नाम आनंद वर्धन का है। 1988 बैच की आईएएस राधा रतूड़ी के बाद वरिष्ठता के क्रम में देखें तो आनंद वर्धन का ही नाम सबसे उपर आता है। 1992 बैच के आईएएस अधिकारी वर्धन जून 2027 में रिटायर होंगे। ऐसे में उनके पास अभी सेवाकाल की लंबी अवधि है।

वहीं अगर बात करें दिल्ली से किसी को लाने की तो फिलहाल दिल्ली या कहीं और उत्तराखंड से प्रतिनियुक्ति पर गया कोई और सीनियर आईएएस नहीं दिखता है जिसे मुख्य सचिव बनाकर राज्य में लाया जा सके। बताया ये भी जा रहा है कि अगले साल के शुरु में आनंद वर्धन मुख्य सचिव के पद पर बैठेंगे और अफसरशाही की कमान संभालेंगे। इसके साथ ही राधा रतूड़ी रिटायरमेंट के बाद किसी आयोग का कामकाज संभाल सकती हैं।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *