हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है. पिछले चार दिनों से लापता महिला का शव कालीचौड मंदिर के पास जंगल से बरामद हुआ है. जिसके बाद से इलाके में सनसनी मच गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है.
जंगल से बरामद हुआ महिला का शव
पुलिस ने अनुसार नवाबी रोड निवासी नेहा उप्रेती (35) 26 मार्च से अपने घर से लापता चल रही थी. काफी तलाश के बाद नेहा के न मिलने पर महिला के परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी. रविवार को नेहा का शव काठगोदाम के कालीचौड मंदिर के पास जंगल से बरामद हुआ है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असल कारण सामने आएगा. फिलहाल मामले की जांच जारी है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है.
Also Read
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश