बागेश्वर के कपकोट में बैसानी गांव के घनश्यामनगरी तोक में ततैयों के हमले में एक महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। महिला की मौत की खबर के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है। ग्रामीणों ने महिला के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
बागेश्वर में ततैयों के हमले से महिला की मौत
कपकोट के बैसानी गांव के घनश्यामनगरी तोक में ततैयों के झुंड ने एक महिला पर हमला कर दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह बैसानी गांव निवासी हेमा देवी (40) पत्नी रविंद्र सिंह खेतों में घास काट रही थी। इसी दौरान उस पर ततैयों ने हमला कर दिया।
Also Read
महिला को नहीं मिला संभलने का भी मौका
महिला पर अचानक हुए ततैयों के हमले से उसे संभलने तक का मौका ना मिला। उसकी चीख-पुकार सुनकर उनके देवर राजेंद्र सिंह खेतों की ओर देखने गए तो उन्होंने देखा कि हेमा देवी पर ततैयों के झुंड ने हमला कर दिया है। किसी तरह से वो उन्हें बचाकर घर लाए। जहां से हेमा देवी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल में डॉ. प्रीति यादव ने प्राथमिक में उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।
ग्रामीणों ने की परिजनों को मुआवजा देने की मांग
हेम देवी को हायर सेंटर ले जाने के लिए परिजन तैयारी ही कर रहे थे लेकिन इसी दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि हेमा का पति दमन में प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं। उनके दो बच्चे हैं जिसमें से एक दिव्यांग है। ग्रामीणों ने मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।