देहरादून में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सैलून में तोड़फोड़ कर दी. ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
विशेष समुदाय के युवक ने की युवती से छेड़छाड़
घटना गुरुवार शाम की है. जानकारी के अनुसार डोईवाला के नुंना वाला में सैलून चलाने वाले विशेष समुदाय के युवक ने सैलून गई युवती के साथ छेड़खानी की. विरोध करने के बाद युवती वहां से बाहर आई. युवती ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी. जिसके बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. गुस्साए ग्रामीणों ने सेलून पहुंचकर तोड़फोड़ कर दी. जिसके बाद आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- नए साल में जाम से राहत: देहरादून में बन रही नई पार्किंग, 285 वाहनों के लिए जगह
- पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी के लिए ₹50,000 सहायता, मातृत्व अवकाश समेत कई बड़े फैसले की घोषणा
- ओएनजीसी से सेवानिवृत्त इंजीनियर की बेरहमी से हत्या, पेट पर कई वार कर चाकू से की हत्या
- मुख्यमंत्री धामी का बड़ा फैसला: निर्धन परिवारों के शव को एंबुलेंस से घर पहुंचाने की होगी व्यवस्था
स्थानीय लोगों में आक्रोश
आरोपी युवक मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. ग्रामीणों का आरोप है कि बाहरी के लोग क्षेत्र का माहौल खराब कर रहे हैं. ग्रामीणों ने पुलिस से ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाने की मांग की है. मामले को लेकर सीओ अभिनय कुमार ने कहा कि बाहरी लोगों का सत्यापन किया जा रहा है. जो अवैध रूप से क्षेत्र में रह रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही होगी. सीओ ने सभी से अपील की है कि कोई भी बिना सत्यापन के किरायदार को ना रखे. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है.