सबसे बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube Shorts) से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। आए दिन यूट्यूब समय समय पर प्लेटफॉर्म पर अपडेट देता रहता है। ऐसे में इस बार भी यूट्यूब क्रिएटर्स को ध्यान में रखते हुए ये नया अपडेट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लेकर आया है। जो शॉर्ट्स सेक्शन (YouTube Shots New Feature) से जुड़ा हुआ है।
यूट्यूब ने शॉर्ट्स वीडियो की बढ़ाई ड्यूरेशन (YouTube Shorts New Feature)
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने शॉर्ट्स वीडियो की ड्यूरेशन बढ़ा दिया है। ऐसे में जो क्रिएटर्स यूट्यूब शॉर्ट्स का इसतेमाल करते है उन्हें एक नया एक्सपीरियंस मिलेगा। 15 अक्टूबर से शॉर्ट्स की ड्यूरेशन एक मिनट की बजाए तीन मिनट(YouTube Shots New Feature) होगी। आसान भाषा में समझे तो अब आप शॉर्ट्स के फार्मेंट में तीन मिनट की वीडियों अपलोड कर सकेंगे। इस बात की जानकारी यूट्यूब ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में दी है। ये फैसला क्रिएटर्स की शॉर्ट्स की ड्यूरेशन बढ़ाने की मांग की वजह से लिया गया है।
Also Read
- अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर PM Modi ने जताया शोक, अनदेखी तस्वीर शेयर कर कहा ये
- 50 साल का करियर, कई सुपरहिट फिल्में, अपने पीछे बस इतनी संपत्ति छोड़ गए दिग्गज मनोज कुमार
- सलमान खान की ‘सिकंदर’ की बंपर ओपनिंग, क्या तोड़ पाई छावा का रिकॉर्ड?
- वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म देने वाला डायरेक्टर पर रेप के आरोप, हुआ अरेस्ट
- Raid 2 Teaser : 74 रेड, 74 ट्रांसफर और 4200 करोड़, 75वीं रेड के लिए तैयार हैं अजय देवगन
इन वीडियो पर ही अप्लाई होगा YouTube Shorts New Feature
हालांकि ये अपडेट स्क्वायर या वर्टिकल अस्पेक्ट रेशियो में बनी वीडियो पर अप्लाई होगा। बता दें कि यूट्यूब शॉट्स पर क्रिएटर्स एक मिनट की वीडियो अपलोड करते है। जिसमें वो ऐड्स के जरिए कमाई करते हैं। वीडियो के ड्यूरेशन बढ़ने के साथ-साथ फीड पर कमेंट का प्रीव्यू भी दिखेगा। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म बाकी कई नए फीचर्स पर भी काम कर रहा है। इसमें रीमिक्स क्लिप्स जैसे फीचर्स शामिल है।