देहरादून। उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनावों के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी भी तेज कर दी है। इसके लिए हिमाचल प्रदेश से 5000 मतपेटियां मंगाई गई हैं। निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल गोयल ने जानकारी दी कि निकाय चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अधिसूचना जारी होते ही मतपेटियां संबंधित जिलों को सौंप दी जाएंगी।
पंचायत चुनाव की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं। 25 दिसंबर को पंचायतों की वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी किया जाएगा, जिस पर आपत्तियां दर्ज की जा सकेंगी। 13 जनवरी तक संशोधित वोटर लिस्ट सार्वजनिक कर दी जाएगी।
निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराना चुनौतीपूर्ण
निकाय और पंचायत चुनावों को एक साथ कराना बड़ी चुनौती है। इसके लिए भारी मात्रा में मानव संसाधन और सुरक्षा इंतजाम की जरूरत होगी। हालांकि इस विषय में चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन इसे धरातल पर अमल में लाना लगभग असंभव माना जा रहा है।
Also Read
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- फिट उत्तराखंड अभियान : सीएम धामी ने दिए 15 दिनों के भीतर एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश
- ‘मियांवाला’ शब्द का नहीं है मुस्लिमों से लेना देना!, जानिए क्या है मियांवाला की कहानी ?
- Uttarakhand : IPS दलीप सिंह कुंवर बने उत्तराखंड के नए सूचना आयुक्त, धामी सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी – Khabar Uttarakhand